Thursday, 26 July 2007

एकठो और बिलागर मीट

अभी-२ 'कविराज' गिरिराज जोशी जी का ईमेल आया उनके दिल्ली आने और दिल्ली के ब्लॉगर बंधुओं से मिलने संबन्धित जो उनकी दरख्वास्त पर मैं यहाँ छाप रहा हूँ।


प्रिय चिट्ठाकार मित्रों,

मैं दिनांक 28 जुलाई 2007 को सवेरे दिल्ली पहूँच रहा हूँ, ऐसे मैं मेरी हार्दिक इच्छा है कि दिल्ली एवं आस-पास के सभी चिट्ठाकार मित्रों से मुलाकात हो सके। इस हेतु तय समय व स्थान निम्नानुसार है :-


तिथि :- 28 जुलाई 2007
समय :- सांय 4.30 बजे
स्थान :- कनॉट पैलेस के निकट जंतर-मंतर

आपका
गिरिराज जोशी 'कविराज'


जहाँ तक मेरा ज्ञान है, जंतर-मंतर सांय 6 बजे जनता के लिए बंद हो जाता है। तो उसके बाद जिनकी चर्चा आदि जारी रखने की इच्छा हो वे सभी आस-पास किसी और जगह चल सकते हैं, जैसे मोहन सिंह प्लेस स्थित कॉफी होम या किसी कैफे कॉफ़ी डे इत्यादि।

आयोजक 'कविराज' हैं, प्रस्ताव भी उन्हीं का है, मैं केवल उनकी ओर से छाप रहा हूँ और उनके आग्रह पर उनको सलाह थमाया हूँ, इसलिए यदि किसी को कोई आपत्ति है या गरियाना है तो 'कविराज' को पकड़ें। ;)

Friday, 20 July 2007

रविवार २२ जुलाई २००७ को ऑनलाइन ब्लॉगर मीट

सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि आने वाले रविवार यानि 22 जुलाई 2007 को पहली आधिकारिक ऑनलाइन ब्लॉगर भेंटवार्ता आयोजित की जा रही है। वार्ता सुबह ११ बजे आरंभ होगी, समाप्त होने का कोई समय (फिलहाल) निर्धारित नहीं है। हाल ही में गूगल टॉक पर हुई भेंटवार्ता में इस बारे विचार हुआ था, तब से इस हेतु योजना बनाई जा रही थी। ऐसा तय हुआ कि नियमित रुप से (साप्ताहिक) ऑनलाइन ब्लॉगर भेंटवार्ताएँ आयोजित होनी चाहिए ताकि जो साथी चिट्ठाकार मिलनों के लिए कहीं जा नहीं सकते वे इन में भाग ले सकें। इसी कड़ी में यह पहली भेंटवार्ता होने जा रही है।

यह वार्ता याहू मैसेंजर पर संपन्न होगी। इसमें भाग लेने हेतु आपके पास याहू आईडी होनी चाहिए, यदि आपके पास याहू पर मेल अकाऊंट है (अधिकतर के पास होता है) तो आप उसका याहू आईडी के रुप में प्रयोग कर सकते हैं। यदि नहीं है तो आप याहू मेल की साइट पर जाकर पाँच मिनट में बना सकते हैं।

याहू मैसेंजर पर हिन्दी (देवनागरी) में टाइप करने के लिए आपको Indic IME की आवश्यक्ता है, इस पर बरहा तथा कुछ अन्य टूल काम नहीं करते। इसके अतिरिक्त IndiChat नामक मैसेंजर प्लगइन का भी प्रयोग किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परिचर्चा पर यह सूत्र देखें।

इस वार्ता में भाग लेने के लिए अपना याहू आईडी sharma.shrish [AT] gmail.com तथा ved.sanju [AT] gmail.com पर मेल करें तथा रविवार ११ बजे सुबह याहू मैसेंजर पर ऑनलाइन हो जाएँ। आपको कॉन्फ्रैंस रुम में जोड़ लिया जाएगा।

नोट: कृपया अपना मेल पता/आईडी इस पोस्ट पर टिप्पणी में न देकर मेल द्वारा ही भेजें।

इसके अतिरिक्त वॉइस कॉन्फ्रैंस का भी विचार है। इसके लिए आपको केवल एक हैडफोन (माइक+इयरफोन) की आवश्यकता है। एक सस्ता सा हैडफोन ५० से १०० रुपए के बीच में आ जाता है। हाँ डायलअप अकाऊंट पर वॉइस चैट अच्छी नहीं चलती। वॉइस चैट के लिए आपके पास याहू मैसेंजर का US संस्करण होना चाहिए, India वाले संस्करण में इसका विकल्प नहीं है। US संस्करण का डाउनलोड लिंक नीचे दिया है।

याहू मैसेंजर डाउनलोड (९.९५ एमबी)

कोई प्रश्न हो तो टिप्पणी द्वारा पूछ सकते हैं।

-- श्रीश शर्मा, संजीत त्रिपाठी

Wednesday, 18 July 2007

जीतू और श्रीश के साथ दिल्ली के चिट्ठाकार

चिट्ठाकार मिलन,
कनाट प्लेस, नई दिल्ली
18 जुलाई, 2007
सुबह 11 बजे से दिन ढलने तक



जगदीश भाटिया (आईना) और सुजाता (नोटपैड)



नीरज दीवान (की-बोर्ड के सिपाही)


सृजन शिल्पी और जगदीश भाटिया



श्रीश (ई-पण्डित)


अमित गुप्ता और जीतेन्द्र चौधरी-
नारद के दो कर्णधार



तुम इतना जो मुस्करा रहे हो.....

(ये तस्वीरें मोबाइल के कैमरे से ली गई हैं। इस मिलन में ली गई बेहतर तस्वीरों के लिए यहां चटका लगाइए)

Monday, 16 July 2007

चिट्ठाकारों की बैठक [दिल्ली, 18 जुलाई]

प्रिय साथी,

बुधवार (18 जुलाई 2007) को मोहन सिंह प्‍लेस के काफी हाऊस, रिवोली के बगल में.. चिट्ठाकारों की बैठक रखी गई है.

साथियों को कनाट प्लेस रीगल सिनेमा के पास बने रिवोली के पास आना है.. बगल में मोहन सिंह प्लेस है. जगह के बारे में यहां विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.

बैठक में आप सभी आमंत्रित हैं. जीतेंद्र चौधरी भी इस बैठक में आएंगे. साथ ही कुछ अन्य साथी भी स्वीकृति दे चुके हैं. बैठक सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक चलेगी. आप अपनी सुविधानुसार आएं. बैठक एक सामूहिक आयोजन हैं, अधिक जानकारी के लिए मुझे मेल, फ़ोन या 93500 21034 पर मैसेज करें.


- नीरज

Sunday, 8 July 2007

ब्लॉगर यात्रा..... अपेक्षित अंजाम

कुछ लोगों की ऐन मौके पीछे हटने की न बदलने वाली फितरत के चलते इस बार की पालमपुर ट्रिप रद्द कर दी गई है।

Monday, 2 July 2007

रन अप टू द जुलाई ब्लॉगर मीट

१४ जुलाई को हो रही हिन्दी की अभी तक की सबसे बड़ी आरगनाईज्ड ब्लॉगर भेंटवार्ता में अब केवल १२ दिन बाकी हैं। हाजिरी लगाने को बोला तो बहुत लोगों ने अपनी-२ कन्फर्मेशन दे दी कि वे आ रहे हैं, लेकिन बहुतों ने अभी नहीं दी है। जिन लोगों की अब तक कन्फर्मेशन आई है वे निम्न हैं:

  1. जीतू भाई

  2. आशीष भाई

  3. श्रीश

  4. संजय भाई

  5. मैथिली जी

  6. मसिजीवी जी

  7. सुनीता जी

  8. अरूण जी

  9. ममता जी

  10. विजेन्द्र विज

  11. मोहिन्दर कुमार

  12. सृजन शिल्पी जी

  13. नीलिमा जी

  14. राजेश रोशन

  15. नोटपैड वाली मैडम जी

  16. घुघूती बासूती जी + 1

  17. ब्रिजेश

  18. कमल



संपर्क बना रहे और सबके साथ ठीक तरह से co-ordinate किया जा सके इसके लिए सभी से hindi bloggers meet गूगल ग्रुप पर रजिस्टर करने का आग्रह किया जाता है। ऊपर दी गई लिस्ट में बोल्ड बंधु या तो पहले से इस ग्रुप के सदस्य हैं या फिर उनको सदस्यता का निमंत्रण भेज दिया गया है। अन्य किसी का ईमेल पता पास न होने के कारण उनको नहीं भेजा जा सका है। इसलिए कृपया ग्रुप पर अपना पंजीकरण करें ताकि आगे का कार्यक्रम आपको ईमेल द्वारा जल्द ही पता चल सके और अन्य किसी संबन्धित चर्चा आदि में भी आप योगदान दे सकें।

आवश्यक सूचना: बहुत से साथियों ने यह आशंका जताई कि क्नॉट प्लेस के केवेन्टर्स के सामने स्थित कैफे कॉफी डे में पर्याप्त जगह नहीं हो पाएगी यदि अनुमान से अधिक लोग आ गए तो। इसलिए विचार विमर्श के बाद सुबह एकत्र होने का स्थान और दोपहर के भोजन का स्थान बदल दिया गया है। नई जानकारी के लिए ब्लॉगर भेंटवार्ता वाली पोस्ट देखें।