जैसा कि पहले घोषित हो चुका है, 14 जुलाई 2007 को नई दिल्ली में एक बड़े स्तर की ब्लॉगर भेंटवार्ता/चिट्ठाकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पूरा कार्यक्रम उक्त पोस्ट पर देखें।
स्थान आदि को लेकर कुछ बंधु संशय में हैं कि सभी लोग समा पाएँगे कि नहीं। इसलिए आप सबसे निवेदन है कि इस पोस्ट पर टिप्पणी कर अपने आगमन के बारे में निश्चित सूचना प्रदान करें। इसी आधार पर भेंटवार्ता स्थल का अंतिम चुनाव किया जाएगा।
Tuesday, 26 June 2007
जुलाई ब्लॉगर भेंटवार्ता - क्या आप आ रहे हैं?
Labels:
blogger meet,
Delhi,
New Delhi,
notice,
चिट्ठाकारी,
दिल्ली,
नई दिल्ली,
ब्लॉगर भेंटवार्ता,
सूचना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
27 comments:
हे हे हम आ रहा हूँ जी, आख्रिर सब 'बड़े-बड़े' लोगों से मिलना जो है। :)
हम भी दिल्ली आ रहे है. हमारे लिए जगह रोक कर रखें :)
सुभाष बाबु ने कहा था "चलो दिल्ली" तो...आ रहें है दिल्ली.
मैं भी आ रहा हूं
हमें गिनें-
संख्या की जहॉं तक बात है-
यदि 18-19 लोग पहुँचते हैं तो ये सुपर सफल हो जाएगी, तस्वीर के मामले में गुमराह कर गए- अरे भई आप तो अच्छी तस्वीर खींच ही लोगे- औसत कैमराकार लोगों की बात करो :)-
अमां 'रेस्टोरेंट' से परे भी दुनिया है- IHC का मतलब यूटोपिया ही नहीं- और रेंस्टोरेंट की मीट में लगातार नैपकिन देखने पड़ेंगे जो अच्छा प्रतीक नहीं रह गया है,खैर केवल मजाक भर है- यदि आपको कॉफीडे पर पूरा विश्वास है तो ठीक है- शिल्प संग्रहालय/प्रगति मैदान ये सुविधा देता कि इंडोर आऊटडोर ही नहीं वरन बहुत से रेस्टोरेंट भी रहते सारा जहॉं हमारा हो सकता था- केंद्रीय जगह तो होती ही।
मसिजीवी जी, निवेदन है कि चर्चा को और सुझाव को उपयुक्त स्थान पर ही दें। यहाँ लोगों के participation और कन्फर्मेशन की बात की जा रही है।
वैसे, क्या आपके कन्फर्मेशन में नीलिमा जी का भी कन्फर्मेशन मान लिया जाए? या वे अपना अलग से देंगी?
आते तो हम भी पर क्या करें मेरे पेपर मेरा पीछा नही छोड़ रहे है। आपका मिलन समारोह की अच्छी अच्छी पोस्ट से मुझे भी आपने साथ बाधे रहेगें।
शुभकामानाऐं।
दिल्ली में होकर न आये एसा नही हो सकता…हमारा आना भी मान ही लिजिये…
हा भाइ अमित हमे तो आना ही पडेगा,ज्ञान जी वैसे ही हमे ब्लोगर्स मीट का ठेकेदार थॊडे ही घोषित किये है...?
हम भी आ रहे है।
हम भी अपनी पूरी कोशिश करेंगे..कि मीट का हिस्सा बने..
आप बुलायें और हम न आयें ऐसे तो हालात नहीं
बस जरा है पार्किगं की प्राबलम और तो कोई बात नही
कोशिश तो पूरी हमारी भी होगी आने की :)
Main bhi shaamil rahunga meet me. Palampur ke tour program me bhi bhagidari rahegi.
हम भी शामिल होने का पूरा प्रयास करेंगे
अन्य सभी बाते समान रही तो मैं भी आ ही जाऊंगा
१५/१६ हम भी
हम भी आने वाले है अमित जी । नाम-ऊम लिक्ल्ह ल्यो हमार भी ।
मैं तो आ रही हूँ । क्या साथ में पत्नी अपने पति या पति अपनी पत्नी को भी ला सकता
है ? आखिर वे भी तो जानना चाहेंगे कि किस चक्कर में अकसर उन्हें दाल सब्जी जली मिलती
है ।
अपने खाने का बिल खुद भरने में क्या आपत्ति हो सकती है ?
घुघूती बासूती
कोशिश तो पूरी होगी हमारी भी आने की
क्या साथ में पत्नी अपने पति या पति अपनी पत्नी को भी ला सकता है ?
बिलकुल ला सकता/सकती है घुघूती जी, कोई टेन्शन नहीं है! :)
हम भी आना चाहते हैं।
BS
हम भी पहुंचने की कोशिश करेंगे.यदि किसी सुविधा के लिये ऎडवांस में किसी को कुछ पैसा देना है तो बतायें.
हम भी आना चाहते हैं।
बिलकुल आईये ब्रिजेश जी, आपका स्वागत है। :)
यदि किसी सुविधा के लिये ऎडवांस में किसी को कुछ पैसा देना है तो बतायें.
कौनो एडवान्स वगैरह नहीं देना, यात्रा नहीं सम्मेलन नहीं, ब्लॉगर मीट है यह :)
I am also confirming my participation. Its also a suggestion that instead of CP if you need a bigger space then why not schedule the meeting in a food court of any mall like pacific , edm or cross river. The food courts have very big space and sitting arrangemnt and for foddies there is plenty of food variety .
And this is jsut a suggestion
मैं शरीक होऊँगा ।
मैं आऊंगा और जरूर आऊंगा.
यदि स्थान आदि बदले तो कृपया सूचना अव्श्य दे दें. महती कृपा होगी.
अरविन्द चतुर्वेदी
भारतीयम
9811225502
chaturvediarvind@gmail.com
pulsearch@yahoo.com
हम भी आने का मन बना चुके है ।हमारा ई-मेल यह है----
gyangrahi@gmail.com
Post a Comment