Saturday 25 August 2007

दिल्ली मे एक और चिट्ठाकार मिलन

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली मे एक चिट्ठाकार मिलन २७ अगस्त, सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। सोमवार होने के कारण चिट्ठाकरों के लिये समय निकालना मुश्किल हो सकता है, फ़िर भी इस मिलन की सफ़लता के लिये सभी चिट्ठाकरो/पाठकों के सहयोग की अपेक्षा करता हूँ।

दिन/तारीख: २७ अगस्त २००७/ सोमवार (27th August 2007/ Monday)

समय: दोपहर १ बजे (भारतीय मानक समय) के आस-पास (Around 13:00 h, IST)

स्थान: कैफ़े कॉफ़ी डे (CCD), जनपथ (Cafe Coffee Day, JanPath)

इस मिलन से सम्बन्धित अधिक (अन्य) जानकारी उपलब्ध कराने के लिये मै अमित गुप्ता का आभारी रहूँगा, इसलिये किसी प्रकार का भ्रम होने पर सटीक जानकारी के लिये कृपया उनसे सम्पर्क करें।

-- राम चन्द्र मिश्र

(०-९८३९९-७३५१९)

 

इस चिट्ठे की मेरी प्रविष्टियों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिये सभी टिप्पणीकारों का विशेष आभार।

Saturday 18 August 2007

लखनऊ मे चिट्ठाकर मिलन

भारत के सबसे बडे़ हिन्दी भाषी प्रदेश रहे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे १९ अगस्त २००७,  रविवार (अपरान्ह) से सोमवार २० जुलाई २००७ के मध्य को चिट्ठाकार मिलन की सम्भावना है। इस शहर मे जगह जगह पर बोर्ड लगे हुए हैं जिनमे लिखा है "मुस्कुराइये कि आप लखनऊ मे हैं"। लखनऊ मे भारत के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसन्धान परिषद  की चार प्रमुख प्रयोगशालायें (केन्द्रीय औषधि अनुसन्धान सन्सथान, औद्योगिक विष विज्ञान अनुसन्धान केन्द्र, राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान अनुसंधान संस्थान और केन्द्रीय औषधीय एवं सगन्ध पौधा सन्सथान) हैं

लखनऊ से हमारे मुख्य चिट्ठाकर डॉ प्रभात टन्डन की अतिव्यस्तता के कारण, इस अनौपचारिक मिलन का स्थान एवं समय अनिश्चित है।

रविवार होने के कारण लखनऊ के चिट्ठा लेखकों पाठकों से निवेदन है कि अपनी उपलब्धता एवं सुझाव तथा विचारों से  मुझे मेरे मोबाइल नम्बर पर SMS या  Call  द्वारा अवगत करायें।

इतनी कम समय-सीमा के साथ सूचना देने के लिये खेद के साथ  आपका

-- राम चन्द्र मिश्र

(983-997-3519)

Tuesday 14 August 2007

दिल्ली ब्लॉगर भेंटवार्ता

दिल्ली ब्लॉगर समुदाय की एक भेंटवार्ता इस शुक्रवार, 17 अगस्त 2007, को सांयकाल गुड़गाँव में हो रही है। इस समुदाय में सभी अंग्रेज़ी ब्लॉगर हैं, (जहाँ तक मेरा अनुमान है) मैं ही एक से अधिक भाषा में ब्लॉगिंग करने वाला व्यक्ति हूँ। मेरा सोचना है कि दिल्ली में उपस्थित हिन्दी ब्लॉग समुदाय के साथियों को इस समुदाय से जुड़ना चाहिए। यह एक अच्छा मौका है दूसरे ब्लॉगर्स से मिलने और उनको जानने का। लगभग पूरी संभावना है कि मैं इस ब्लॉगर भेंटवार्ता में सम्मिलित हो सकूँगा। इस भेंटवार्ता पर अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें (अंग्रेज़ी लिंक) और अपनी उपस्थिति यदि दर्ज करा सकें तो इसी लिंक पर करा दें।

Wednesday 8 August 2007

काशी-बनारस-वाराणसी मे चिट्ठाकार मिलन की सम्भावना

शिक्षा और संस्कृति की दृष्टि से  वाराणसी (वरुणा और असी का संगम स्थल) भारत का एक महत्त्वपूर्ण शहर है। मेरी जानकारी के अनुसार अफलातून जी बानारस के सक्रिय हिन्दी चिट्ठाकार हैं। बनारस और उसके आस पास रहने वाले चिट्ठाकारों और  सभी पाठकों  से निवेदन है कि वे ९ या १० अगस्त को यदि थोड़ा समय निकाल सकें तो एक चिट्ठाकार मिलन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय या उसके आस पास आयोजित हो सकती है।

कृपया अपने चिचारों और सुझावों से अवगत करायें।

--राम चन्द्र मिश्र

इलाहाबाद मे होने वाले आयोजन के लिये इस लिन्क पर क्लिक करें।

धन्यवाद।

Tuesday 7 August 2007

प्रयाग नगरी इलाहाबाद मे चिट्ठाकार मिलन का आयोजन।

मुझे ये बताते हुये हर्ष हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के महत्त्व पूर्ण शहरो मे से एक इलाहाबाद मे एक और हिन्दी ब्लागर मिलन अयोजित होने कि सम्भावना बन रही है। इलाहाबाद के प्रमुख चिट्ठाकारों  से आप परिचित ही होंगे, जिनमें से प्रमेन्द्र प्रताप सिंह (महाशक्ति) , ज्ञानदत्त पाण्डेय जी (मानसिक हलचल) और सन्तोष कुमार पाण्डेय जी (चुन्तन) ने हिन्दी ब्लॉग जगत मे अपनी धाक जमा रखी है। इसलिये इलाहाबाद और उसके आस पास रहने वाले चिट्ठाकारों और  सभी पाठकों  से निवेदन है कि अपने विचारों एवं सुझावों से अवगत करायें।

मिलन का आयोजन व्यक्तिगत, सामाजिक या सार्वजनिक तौर पर किया जा सकता है।

- राम चन्द्र मिश्र

 

मै,  RC Mishra नाम से ३ चिट्ठों पर कभी कभी लिखता हूँ और भारत (जयपुर, जुलाई-२००६), इटली (मई-२००६) तथा बेल्जियम (दिसम्बर-२००६) मे हिन्दी चिट्ठाकारों से मिल चुका हूँ, आने वाले समय (सितम्बर-२००७) मे जर्मनी के चिट्ठाकारों/पाठको से मिलने की इच्छा है।

इस मिलन के आयोजन मे सहयोग के लिये आगरा (श्री प्रतीक पाण्डेय जी) और कानपुर (श्री अनूप कुमार शुक्ल जी) के प्रतिष्ठित चिट्ठाकारों का अग्रिम आभार।