Tuesday, 14 August 2007
दिल्ली ब्लॉगर भेंटवार्ता
दिल्ली ब्लॉगर समुदाय की एक भेंटवार्ता इस शुक्रवार, 17 अगस्त 2007, को सांयकाल गुड़गाँव में हो रही है। इस समुदाय में सभी अंग्रेज़ी ब्लॉगर हैं, (जहाँ तक मेरा अनुमान है) मैं ही एक से अधिक भाषा में ब्लॉगिंग करने वाला व्यक्ति हूँ। मेरा सोचना है कि दिल्ली में उपस्थित हिन्दी ब्लॉग समुदाय के साथियों को इस समुदाय से जुड़ना चाहिए। यह एक अच्छा मौका है दूसरे ब्लॉगर्स से मिलने और उनको जानने का। लगभग पूरी संभावना है कि मैं इस ब्लॉगर भेंटवार्ता में सम्मिलित हो सकूँगा। इस भेंटवार्ता पर अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें (अंग्रेज़ी लिंक) और अपनी उपस्थिति यदि दर्ज करा सकें तो इसी लिंक पर करा दें।
Labels:
blogger meet,
Delhi,
Gurgaon,
गुड़गाँव,
नई दिल्ली,
ब्लॉगर भेंटवार्ता,
सूचना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment