दिल्ली और राजधानी क्षेत्र के ब्लागर्स के लिये एक अच्छी खबर.
श्री अनूप शुक्ल 'फुरसतिया' जी इस रविवार सितम्बर 9 को दिल्ली होते हुये पुणे जा रहे हैं और दिल्ली में श्री फुरसतिया जी प्रात: दस बजे से दोपहर दो बजे तक दिल्ली के ब्लागर साथियों के साथ होंगे.
तो फिर हम सब अपने दैनिक कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालें और मिलें निम्न स्थान पर.
स्थान: 76/2 गढ़ी, प्रथम तल, सन्त नगर मेन रोड ईस्ट आफ कैलाश
नई दिल्ली-110065 फोन: 26486288
समय: प्रात: दस बजे से दो बजे तक 9 सितम्बर 2007.
आपका क्या कहना है?
मैथिली गुप्त
Tuesday, 4 September 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
8 comments:
76/2 गढ़ी तल पर जुटने वाले सभी चिट्ठेकार बन्धुओं को शुभकामनाएँ ।
हमारी तरफ़ से केक भी काट लेना भई। बकिया शुकुल बताएंगे।
आने की पूर्ण कोशिश रहेगी, फिलहाल कठिन दिख रहा है।
हमारी तरफ़ से केक भी काट लेना भई। बकिया शुकुल बताएंगे।
हा हा हा!! ;)
शुभकामनाएँ ।
मैं तो आ रहा हूं जी।
हमारी ओर से भी शुभकामनाएं.
जब भी चाय की चुस्कियाँ लें, याद करें की कोई आपके वहाँ की चाय को आज भी याद करता है. :)
मैथिली जी, मेरी ओर से शुभकामनाएँ । मुझे तो आपकी मेहमान नवाजी सदा याद रहेगी । आशा है कि हमारी तरह ही इस बार आने वाले साथी भी आपके साथ सुखद समय बितएँगे और सुखद यादें साथ ले जाएँगे ।
घुघूती बासूती
आबू पर्वत : देवासी समाज का समेलन हुआ उस मैं देवासी समाज का रतन श्री निबाराम देवासी का सवागत किया और देवासी समाज का पहला आइस अफ़सर है उनके साथ आए मदन देवासी सरना उ रायचन देवासी तेज़ा राम चतरारामजी ग्रामसेवग आबाराम ( आबू ) सब ने सवागत किया / मदन देवासी ने बतया की देवासी समाज बोत पीसे है आप हर गाव मैं जाकर अपने समाज के लोगे से अपील करके अपने बचो को इस्कुल भेजो. आज का युग पढ़ाही का है /भाजपा पार्टी ने देवासी समाज के लिए इस्कुल और हर सुविधा देने की धोशणा की है देवासी समाज का कोही लड़का अनपढ़ नही रेहान चाहिए/
Post a Comment