Friday, 5 October 2007

निर्मल आनंद के सानिध्य में कुछ लम्हे



अपने दोस्तों से तो अभय जी पहले ही मिल चुके थे। लेकिन दिल्ली में कुछ और भी थे जो निर्मल आनंद को अपने दोस्त की तरह मानते थे। आखिरकार जब ख़बर लगी कि निर्मल मन के ये स्वामी इन दिनों अपने आसपास हैं, तो इससे पहले कि वे वापस मुम्बई के लिए उड़ान भरते, कुछ लम्हे उनके सानिध्य में गुजार लेना लाज़िमी-सा लगा।

यह और बात थी कि वे अपने बारे में अपनी जुबां से कुछ कहने से बचते ही रहे। खोद-खोदकर सामने वाले की पूरी कर्म-कुंडली जान लेने की उनकी उत्सुकता के सामने इसकी गुंजाइश कम ही थी। हम तो बस इस अनुपम सानिध्य का मौका पाकर ही धन्य थे।

चलते-फिरते फोन के कैमरे में कैद कुछ पल:







हम घंटा-डेढ़ घंटा बतियाते रहे। लेकिन इस बतरस में अधिक साथ निभाया अभय जी के बड़े भैया, संजय तिवारी जी ने। अपने हाथों में जाम लिए, मजे ले-लेकर घूंट पीते हुए, ब्लॉगिंग की दुनिया के बारे में गहरी दिलचस्पी लेते हुए।




2 comments:

अजित वडनेरकर said...

अभय जी की दिल्ली यात्रा की धूम मची ही. ये पड़ाव भी रोचक रहा. उनके बड़े भाया हमे किसी अपने की याद दिलाते से लगे.
हमारी पोस्ट पर आपकी टिप्पणी के लिए शुक्रिया

Girish Kumar Billore said...

संजय जी
आपका हर ब्लॉग अलग है
अच्छा लगा