चिट्ठाकार मिलन,
कनाट प्लेस, नई दिल्ली
18 जुलाई, 2007
सुबह 11 बजे से दिन ढलने तक
जगदीश भाटिया (आईना) और सुजाता (नोटपैड)
कनाट प्लेस, नई दिल्ली
18 जुलाई, 2007
सुबह 11 बजे से दिन ढलने तक
जगदीश भाटिया (आईना) और सुजाता (नोटपैड)
नीरज दीवान (की-बोर्ड के सिपाही)
सृजन शिल्पी और जगदीश भाटिया
(ये तस्वीरें मोबाइल के कैमरे से ली गई हैं। इस मिलन में ली गई बेहतर तस्वीरों के लिए यहां चटका लगाइए)
15 comments:
बहुत खूब सृजन जी, इधर मीट खत्म हुई और उधर आपने फोटो भी लगा दिये।
सच में बहुत मजा आया जीतू भाई और श्रीश जी से मिलकर।
बेहतरीन फोटो. अब बातचीत का ब्यौरा दिया जाये.
चश्मे वालों की फोटो, अच्छी लगायी हैं, बिना चश्मे वालों की तरफ़ भी कुछ ध्यान दिया जाना चाहिये :)।
सही है। बतकही विवरण् विस्तार् से दिया जाये।
फोटो तो अच्छी है अब विवरण की प्रतीक्षा है।
तुम इतना जो मुस्करा रहे हो.....
पूरे नारद नजर आ रहे हो......
वाह! मस्त फोटु हैं। :)
मस्त फोटू हैं, शुक्रिया!
वाह फोटो लगा भी दिए सृजन जी, बहुत खूब। मस्त फोटुएँ आई।
तुम इतना जो मुस्करा रहे हो.....
"क्या राज़ है जो छुपा रहे हो?" :)
सृजनजी फोटो मस्त आयी है, मगर विवरण का क्या?
और 14 तारिख वाली फोटोएं कहाँ है? वो भी लगाओ भई.
बढ़िया फ़ोटो हैं......
जीतू जी १४ वाली मीट में आते,
तो कुछ और बात होती
हम भी आप से मिले पाते,
तो कुछ और बात होती
बढ़िया तस्वीरें!!!
बहुत अच्छी फोटों है।बातचीत की जान कारी भी दे।
Post a Comment